बीकानेर, ( कविता कंवर राठौड़ )। प्रज्ञालय संस्थान द्वारा कोरोना-काल में आयोजित किए जाने वाले साहित्यिक एवं सृजनात्मक कार्यक्रमों की शृंखला में विश्व स्तरीय ई-परिसंवाद ‘कोरोना-काल : हमारा सृजन दायित्व’ आगामी 11 जुलाई 2021, रविवार को प्रात: 11:30 बजे जूम-एप के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक युवा शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि इस ई-परिसंवाद के मुख्य अतिथि बैंकॉक के वरिष्ठ शायर माहिर निज़ामी होंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-कथाकार कमल रंगा करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉस्को-रूस के साहित्यकार इलिया ओस्टोपेनको एवं राजस्थान के वरिष्ठ आलोचक डॉ. मदन सैनी होंगे।
संस्थान के राजेश रंगा ने बताया कि ई-परिसंवाद में मलेशिया की वरिष्ठ साहित्यकार गुरिन्दर गिल, नेपाल की वरिष्ठ साहित्यकार सरिता पंथी, नई दिल्ली की वरिष्ठ साहित्यकार विजयलक्ष्मी ‘विजया’, दतिया-मध्यप्रदेश के वरिष्ठ शायर दिलशेर एवं सोजत सिटी से वरिष्ठ शायर अब्दुल समद राही विशेष रूप से आमंत्रित सहभागी रहेंगे।
कार्यक्रम के तकनीकी संयोजक दिलशेर ने बताया कि ई-परिसंवाद में सहभागिता के लिए अन्य विद्वानों को भी जोड़ा जा रहा है।