जिला कलक्टर ने क्वारेंटाईन सेंटर बनाई गई होटलों के प्रबन्धकों से की चर्चा, दिए निर्देश
जैसलमेर, 15 मई/विदेश से भारत लाए जा रहे प्रवासी भारतीयों को जैसलमेर में क्वारेंटाईन सेंटर के रूप में चिह्नित होटलों में ठहराने से लेकर निर्धारित अवधि तक क्वारेंटाईन किए जाने तथा इनसे संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं किए जाने को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता ने शुक्रवार को इन होटल संचालकों, प्रबन्धकों एवं क्वारेंटाईन प्रबन्धों से जुड़े हुए अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारतभूषण गोयल, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय एवं सचिव जब्बरसिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्रकुमार व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई आदि अधिकारी तथा क्वारेंटाईन सेंटर के रूप में घोषित होटलों के प्रबन्धक एवं कार्मिक उपस्थित थे।
जिला कलक्टर ने बताया कि विदेश से प्रवासी भारतीयों को जैसलमेर लाकर चिह्नित होटलों में क्वारेंटाईन किया जाएगा। आगामी 22 मई से पहले इन प्रवासी भारतीयों को विमान से जैसलमेर लाया जाएगा। आरंभिक दौर में 400 से अधिक प्रवासी भारतीयों को सऊदी अरब से यहां लाए जाने की जानकारी मिली है।
जिला कलक्टर ने इन प्रवासी भारतीयों को क्वारेंटाईन काल में अच्छी तरह आवासादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा इनके लिए आतिथ्य सत्कार की भावना से निर्धारित सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा होटल प्रबन्धन द्वारा की जाने वाली सुविधाओं तथा कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें समझाईश की । यह भी बताया गया कि इन सेंटर्स पर प्रशासन की ओर से भी अधिकारी एवं कार्मिक लगाए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि क्वारेंटाईन सेंटर्स में प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए तथा उन्हें क्वारेंटाईन अवधि में उपयुक्त आवास के लिए जरूरी आवश्यक निर्धारित सुविधाएं मुहैया कराने में कहीं कोई समस्या सामने न आए। इसके लिए सावधानीपूर्वक सभी महत्वपूर्ण विषयों का ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने प्रवासी भारतीयों के लिए क्वारेंटाईन हेतु जारी एसओपी व गाइर्ड लाईन की भी जानकारी सभी होटल प्रबन्धकों को दी और कहा कि इसका पूरी तरह पालन किया जाए।
जिला कलक्टर ने इन प्रवासी भारतीयों के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और होटल सैनेटाईजेशन, सैनेटाईजेशन हैण्डवाश तथा स्प्रे गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सभी सुरक्षा मानकों का पूरा-पूरा पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
क्वारेंटाईन सेंटर के प्रभारी, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव एवं अन्य अधिकारियों ने इस संबंध में अब तक की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रवासी भारतीयों को जैसलमेर लाने के उपरान्त 14 दिन तक क्वारेंटाईन रखने के लिए सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थलों पर 20 होटलों का क्वारेंटाईन सेंटर के लिए चयन किया गया है।