जन्मदिन पर कच्ची बस्ती में जरूरतमन्द परिवारों को बांटी ऊनी कम्बलें
बाडमेर, । मनुष्य के ह्रदय में सेवा के भाव होने चाहिए । सेवा कभी भी किसी रूप में की जा सकती है । जिस कड़ी में नववर्ष की पहली तारीख को अपने जन्मदिवस के अवसर पर मनीष बरड़िया व रोशन बरड़िया ने शहर में अलग-अलग जगह कच्ची बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को शीतलहर को देखते हुए ऊनी कम्बलें वितरित कर सेवाभाव के साथ अपना जन्मदिवस मनाया ।
कच्ची बस्ती में कम्बल वितरण करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि प्राणीमात्र की सेवा करना प्रत्येक मनुष्य का पहला धर्म बनता है । और हमें सेवा के कार्यां आगे आकर जरूरतमंद परिवारों की दिल खेलकर मदद करनी चाहिए । अमन ने कहा कि अपने जन्मदिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाना बहुत ही प्रशंसनीय व अनुकरणीय है ।
कच्ची बस्ती में जरूरतमंद परिवारों को इस दौरान 100 ऊनी कम्बलें वितरित की गई । चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में ऊनी कम्बल वितरण के दौरान मूलचन्द बरड़िया, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन, सोहनलाल बरड़िया, मयंक जैन, मंथन जैन आदि उपस्थित रहे ।