बीकानेर। शांति गंगा ट्रस्ट की और फ्री प्रशिक्षण शिवर का आयोजन शहर मे अलग अलग स्थानो पर किया जाएगा। मुख्य ट्रस्टी गौरी अरोड़ा ने बताया सभी उम्र के प्रतिभागी प्रशिक्षण मे भाग ले सकते है ! सुबह 9 बजे 11बजे इन क्रेडिबल खतूरिया कालोनी, दोपहर 11:30 से 1:30 बजे सेम्युनो इंटरनेशनल टेक्नो गंगौत्री कॉम्प्लेक्स रानी बजार, शाम 4: 30 से 7 बजे सत्यनारायण जी मंदिर के सामने फड़बाजार मे आयोजित किया जाएगा।
इसे बीकानेर के निवासियों अथक प्रयासों से आगाज़ किया जारहा है। प्रशिक्षण मे मुख्य सहयोग ओम एक्सप्रेस पत्रिका व न्यूज़ पोर्टल, डॉ नीलम जैन, श्रीमती मधु खत्री, का रहेगा। 10 जून का इसका समापन समारोह आयोजन भी किया जाएगा।