बिहार(सुपौल)-जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत होकर गुजरने वाली बघला नदी में रविवार को एक युवती का शव बरामद हुआ है।शव बरामद होने के बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।देखने वालों का समूह नदी के किनारे जमा हो गया।हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।मौके पर पहुंचे त्रिवेणीगंज पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नदी में किसी अन्य जगहों से बोरा में बंद किसी अज्ञात व्यक्ति की शव बहकर आई है।जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तरीके से मौत के कारणों का पता चल सकेगा।