संस्था के महासचिव घनश्याम भाटी ने बताया कि संत श्रीनागौरी बाबा के सानिध्य में यह सेवा कार्य लाॅक डाउन आरम्भ होने के साथ ही शुरू कर दिया गया था। भीनासर में संस्था की ओर से भोजन बनवाया जा रहा है और अलग-अलग टोलियों में इसका वितरण किया जा रहा है। भाटी ने बताया कि संस्थ की ओर से भोजन के साथ अब तक लगभग 5000 मास्क एवं साबुन भी वितरित किए हैं ताकि लोग निरंतर हाथ धो सके और मास्क की सहायता से कोरोना वायरस से बच सके। संस्था ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा भी उठाया है और सामग्री वितरण के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लोगों को घर के अंदर ही रहने और लगातार सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने का आग्रह कर रहे हैं। संस्था के इस कार्य में वेदराज, गिरधारी लाल, भंवरलाल, जैसाराम, आनंदसिंह, सीताराम,चंद्रराम,कन्हैयालाल, ओमप्रकाश, योगेश, गौतम, सरोज देवी, कैलाश वर्मा आदि भी मनोयोग से जुटे हुए हैं।