रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होेनहारों को बांटे पुरस्कार

बाड़मेर ( कपिल मालू )। स्थानीय मथरी देवी विरधीचंद छाजेड़ पब्लिक स्कूल कुशल वाटिका के 11वां वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर भरत सिंह शेखावत (केयर्न वेदांता),चेयरमैन भंवर लाल छाजेड़, मांगीलाल मालू, बाबूलाल टी बोथरा, द्वारकादास डोसी, रतन लाल वडेरा, चंपालाल बोथरा, संपत की विशिष्ट रहे। इससे पहले अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। रंगारंग आगाज छात्राओं द्वारा नवकार मंत्र पर शानदार शास्त्री नृत्य प्रस्तुत किया गया। नवकार मंत्र की आध्यात्मिक प्रस्तुति के बाद जेएनसी पब्लिक स्कूल के प्री नर्सरी के नन्हे मुन्ने बालक, बालिकाओं द्वारा सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। संस्कारों के बीजारोपण के लिए शिव तांडव, रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका, लता मंगेशकर के गीतों पर आधारित नृत्य, चाइल्ड लेबर पर आधारित नृत्य, तलवारबाजी, विजयी भव, बुद्धुसा मन, आदि कार्यक्रमों को अतिथियों ने खूब सराहा। साथ ही कार्यक्रम की एक के बाद एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्राचार्य सीमा राठौड़ ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत साथ ही वर्षभर में होने वाले आयोजनों की जानकारी दी। संस्था के उपाध्यक्ष बाबुलाल टी बोथरा ने बताया कि वार्षिक ने बतयाा कि कार्यक्रम के बाद विद्यालय परिवार द्वारा होनहार छात्र छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन भंवरलाल छाजेड़ ने कहा कि हमारा प्रयास है कि संस्कार एवं धर्म से जुडाव के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढे। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि उच्च स्तर की शिक्षा का प्रबन्ध करें। कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए पूरे विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर भरत सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को जीवन में निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर भरत सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को जीवन में निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में जीएनसी प्रधानाध्यापिका सीमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।