– विश्वकर्मा जयंती पर निकली भव्य शोभायात्रा, जगह जगह पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
– भामाशाहों व प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, विचार गोष्टी में सामाजिक मुद्दों को लेकर हुआ मंथन


बाड़मेर।ध्वजा धारण किये आगे की पंक्ति में अश्व सवार, पीछे केसीरया पाग बांधकर चलते युवा, बैंड की मधुर धुनों पर बजते विश्वकर्मा जी के भजन और मंगल कलश धारण किये हुए महिलाए और पीछे मनमोहक झांकिया और विश्वकर्मा के जयकारो से गूंजता आसमान।यह नजारा था शुक्रवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर शहर में निकली भव्य शोभायात्रा का। शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सरदारपुरा स्थित विश्वकर्मा मंदिर से दोपहर को जाँगिड़ पंचायत के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।शोभायात्रा तनसिंह सर्किल, गांधी चौक, स्टेशन रोड, विवेकानंद सर्किल सहित कई मुख्य मार्गो से होती हुई रॉय कॉलोनी स्थित जाँगिड़ पंचायत भवन पर सम्पन्न हुई। इस दौरान जगह जगह पर विभिन्न संगठनों व संस्थाओं द्वारा शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा से पूर्व विश्वकर्मा मंदिर में प्रातः विधि विधान से विश्वकर्मा जी का महापूजन किया गया तथा यज्ञ हवन में जोड़ो ने आहुतियां दी और समाज देश की खुशहाली की कामना की।इसके बाद 2024 जयंती वर्ष की बोलिया लगाई गई जिसमे समाज बंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। महाप्रसाद के बाद ऋषि अंगिरा सभागार में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई सामाजिक मुद्दों पर मंथन किया गया। शिक्षाविद नरसिंह प्रसाद जाँगिड़, मोतीलाल जाँगिड़ सहित कई वक्ताओं व अथितियों ने गोष्टी को संबोधित किया। इस दौरान जाँगिड़ समाज के अध्यक्ष देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदनलाल धीर, उपाध्यक्ष डॉ हरीश जाँगिड़,सचिव राजेन्द्र बरड़वा,जाँगिड़ जागृति मंच के अध्यक्ष लव जाँगिड़, जाँगिड़ महिला मंडल अध्यक्ष मगिदेवी,दमयंती देवी, नारायण पड़मा,अरविंद जाँगिड़, अरुण जाँगिड़, पदम ओढ़ाना,सुरेश जाँगिड़ सहित समाज के गणमान्य बंधु व मातृशक्ति मौजूद रही।सचिव राजेन्द्र बरड़वा ने जयंती के कार्यक्रमो के सफल आयोजन के लिए प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले समस्त बंधुओ का आभार प्रकट किया।
-प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के तहत आयोजित हुई सामान्य ज्ञान परीक्षा जूनियर वर्ग में ऐश्वर्या जाँगिड़, पायल व लावण्या, कल्याण, सीनियर वर्ग में ललित, राणाराम व प्रवीण, मेगा सामान्य ज्ञान परीक्षा में रमेश गेंपाल, भवरलाल,ममता व गोपाल,
मेहंदी प्रतियोगिता में विधा,सोनू व तनुश्री, विधा, म्यूजिकल चेयर में जीविका और चंचल, नृत्य प्रतियोगिता में भाग्यश्री, लक्ष्मण व रोहिणी,अचेलश्वरी व पायल, रंगोली में सोनू, सुमित्रा और चंचल व जीविका, चित्रकला सीनियर में थानाराम, जुंजेश्वरी व जय और मधु, चित्रकला जूनियर में चेतना, जीविका और योषिता, विनीता, वाद विवाद में भाग्यश्री,जाह्नवी व डूंगराराम, गायन में पुखराज, नेहा, राणाराम व पूजा, जलेबी रेस में प्रथम, नीरज व सौरभ, चम्मच रेस में सूर्या, हनी व मोनिका, जलेबी रेस सीनियर में भाग्यश्री, पूजा व सपना क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजय प्रतिभागियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
-समाज रत्न से नवाजा
समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने ,कुशल नेतृत्व व समाज विकास में अहम भूमिका निभाने वाले जाँगिड़ पंचायत के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय घनश्याम मांडन (पेंटर घनु) को मरणोपरांत समाज रत्न से सम्मानित किया गया।
-भामाशाहों का किया सम्मान
इस वर्ष श्री विश्वकर्मा जयंती में महाप्रसाद सहित अन्य बोलिया का लाभ लेने वाले भामाशाह नेमीचंद कुलरिया, ब्रजभूषण डीगरोतिया,पुरखाराम मांडन,बाबूलाल धीर, लेखराज मांडन, प्रतापचन्द्र ओढ़ाना, धन्नाराम कुलरिया, अकलो देवी, ओमप्रकाश कुलरिया,किशनलाल ब्रह्मक्षत्रिय, किशन लाल धीर, पंकज कुमार, देविलाल बरड़वा, बंशीलाल ब्रह्मक्षत्रिय, दिनेश कुमार सलून व ओमप्रकाश कुलरिया व अन्य भामाशाहों का जाँगिड़ पंचायत द्वारा साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान किया।
-झांकियों ने मन मोहा
शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियों ने हर किसी का मन मोहा।झांकियों में भगवान विश्वकर्मा, राम दरबार, शिव परिवार, राधा कृष्ण आदि झांकियां प्रमुख रही।


