– वार्षिक उत्सव पर ओम एक्सप्रेस करेगा सम्मान
बीकानेर- ओम एक्सप्रेस अपने चेहरे पर सदैव मोहक मुस्कान रखने वाले हमेशा अग्रिम पंक्ति के सहयोगी समाज के बड़े सेवा प्रकल्पों के प्रणेता ,श्री कपिल मुनीश्वर धाम के कर्मवीर संभाग मुख्यालय के प्रमुख समाजसेवी भामाशाह राजेश चूरा सर्व समाज की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सर्वोच्च सामाजिक संस्था रोटरी क्लब के प्रान्तपाल नियुक्त किये गये है।रोटरी जिसका कि वैश्विक स्तर पर 13 लाख सदस्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय फैलाव 190 देशों में है।प्रान्त 3053 के लिए बर्ष 2022 -23 हेतु प्रांतपाल के रूप में चयन हुआ है।यह चयन राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्य के 17 शहरों के 72 रोटरी क्लबो के प्रमुख के रूप में कार्यकारी बर्ष होगा।जिसमें 2800 से अधिक रोटेरियन सदस्य है।राजेश चूरा के इस चयन पर ओम एक्सप्रेस अपने वार्षिक उत्सव पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है ओर उनको शुभकामनाएं प्रेषित की है।
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आनंद आचार्य ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि रोटरी प्रांतपाल के पद पर चयन के बाद राजेश चूरा अमेरिका स्थित मुख्यालय में 4 दिवसीय कार्यशाला में भाग लेगें।चूरा देश-विदेश के रोटेरियन के साथ काम करते हुए भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सेवा प्रकल्पों के संचालन में जहां विशिष्ट भूमिका निभाएंगे, वही बीकानेर ,जोधपुर, ग्वालियर, गुना, अजमेर,अंता,भिवाड़ी,सरदार शहर,दतिया,किसनगढ़ सहित 17 शहरों में रोटरी की सदस्यता ,सेवा प्रकल्पों में वृद्वि के साथ हर रोटरी क्लब की अधिकारिक यात्रा करेंगे।चूरा के इस चयन चयन पर पुष्करणा समाज के एडवोकेट विजय हर्ष ,सचिव ऋषि आचार्य,अमित व्यास,नवरतन रंगा, रोटरी क्लब बीकानेर मिडटान के पूर्व अध्यक्ष शेखर आचार्य,डॉ. रजनी हर्ष,पुनीत हर्ष,दीपक व्यास,सीएस गिरिराज जोशी,मुरली पुरोहित,मनोज पुरोहित, संजीव व्यास,दिन दयाल,रजनीश व्यास सहित समाज के गणमान्यजनों ने भी राजेश चूरा को बधाई प्रेषित करते हुए सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं दी।रोटरी के युवा संगठन के विकास आचार्य,सुरेन्द्र जोशी,विनय हर्ष,आशीष ,उमाकांत व्यास,मुकुंद व्यास,मणिशंकर ओझा व पवन व्यास सहित सभी रोटेक्ट्स ने भी चयन पर प्रसन्नता जताते हुए राजेश को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।गौरतलब हो कि रोटरी संगठन में राजेश चूरा ,सुपुत्र आशीष चूरा अनुज पुत्र मनीष चूरा, नितिन चुरा भी समाज सेवा में कार्यरत हैं।