राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने एसकेआरएयू के विद्यार्थी को प्रदान किया पुरस्कार
बीकानेर, 24 सितम्बर। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी धीरेन्द्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के रूप में सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया। सिंह की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह सहित समस्त प्राध्यापकों ने प्रसन्नता जताई है।
विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान (आइएबीएम) के एमबीए (कृषि व्यवसाय) द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी सिंह को पुरस्कार स्वरूप पचास हजार रूपये, पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि एनएसएस के इस सर्वोच्च पुरस्कार के लिए देशभर से 30 स्वयंसेवकों का चयन किया गया। सिंह, पूर्व में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा में स्वयंसेवक के रूप में कार्य कर चुके हैं। सिंह द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरुकता सहित विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया गया है।
—–
बीकानेर, 24 सितम्बर। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में 14 से 21 सितम्बर तक हिन्दी सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंगलवार को पुरस्कार दिए गए। संस्थान निदेशक प्रो. एन. के. शर्मा ने बताया कि हिन्दी सप्ताह के दौरान कुल सात प्रतियोगिताएं हुई। अनुवाद प्रतियोगिता में प्रतिष्ठा शर्मा, अरुणा एवं अमरसिंह विजेता रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में कृपा शंकर एवं जय शर्मा प्रथम रहे। वहीं अमर सिंह को श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में श्रेयश दूबे, लघु कथा में पुलकित मनावत तथा कविता लेखन में श्रेयस दूबे प्रथम स्थान पर रहे। निबंध लेखन में अमर सिंह, कृपा शंकर और अतर सिंह तथा पोस्टर मेकिंग में नागाप्रसाद एस, अरुण कुमार एवं नीरज कुमार झा पहले तीन स्थानों पर कब्जा जमाया। इस दौरान डाॅ. वाई सुदर्शन, डाॅ. अदिति माथुर, डाॅ. अमिता शर्मा, डाॅ. सत्यवीर सिंह मीणा, डाॅ. सीमा त्यागी, शुभम पांडा, वंदना चौधरी एवं शत्रुध्न आदि ने विभिन्न भूमिकाएं निभाई। विवेक व्यास ने आभार जताया।
—–
कृषि महाविद्यालय ने मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
बीकानेर, 24 सितम्बर। कृषि महाविद्यालय द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। अधिष्ठाता प्रो. आई पी सिंह के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर को पाॅलीथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। प्रो. सिंह ने इसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है तथा प्रत्येक विद्यार्थी को पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करने की पहल करनी होगी। योजना प्रभारी डाॅ. राजीव नरोलिया ने एनएसएस के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा इसे समग्र व्यक्तित्व विकास में सहयोगी बताया। इस दौरान विद्यार्थियों ने श्रमदान भी किया।
उधर, कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। निदेशक प्रो. एन के. शर्मा के नेतृत्व में शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने श्रमदान किया। प्रो. शर्मा ने बताया कि कुलपति प्रो. आर पी सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।
——
बीकानेर, 24 सितम्बर। लूणकरनसर स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा मंगलवार को खुदरा उर्वरक प्राधिकर पत्र हेतु अनिवार्य पंद्रह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इसमें 32 प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक तथा अध्यक्ष डाॅ. आर. के. शिवरान ने बताया कि भारत सरकार के कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न व्याख्यान तथा प्रायोगिक सत्र होंगे। इस दौरान डाॅ. शिवरान ने पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों के बारे में बताया। मृदा वैज्ञानिक भगवत सिंह खेरावत ने द्वितीयक व सूक्ष्म पोषक तत्वों के महत्व एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान डाॅ. नवल किशोर, डाॅ. केशव मेहरा तथा डाॅ. ऋचा पंत मौजूद रहे।
——