बीकानेर।असम भाजपा की राज्य कार्य समिति में सरदारशहर के रवि पारीक को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है रवि पारीक के बीकानेर पधारने पर सर्व समाज में खुशी की लहर देखने को मिली रवि पारीक के बीकानेर आगमन पर गौतम सेवा ट्रस्ट, गंगाशहर भाजपा युवा मंडल गंगाशहर , फोटोग्राफर एसोसिएशन संघ, जिला बीकानेर ,विप्र सेना बीकानेर, द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। जिसमें पारिक को पार्टी का दुपट्टा पहना कर ,पुष्प माला पहनाकर , पुष्प गुच्छ व मुंह मीठा कराकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी जिसमें यह बने साक्षी ओम प्रकाश जोशी शिवदयाल बच्छ, रामेश्वर पानेचा, बजरंग जोशी ,विजय माल्या, जेपी उपाध्याय, शिव कुमार उपाध्याय ,शिव शंकर बच्छ, शिव फोटो आर्ट समाज के गण मान्य लोग उपस्थित रहे।