बीकानेर।बीकानेर से जोधपुर के लिए वोल्वो बस सर्विस सोमवार से शुरू हो गईं है । 275 किलोमीटर की दूरी यह वोल्वो साढ़े चार घंटे में पूरा करेगी। डीलक्स डिपो ने इस बस सर्विस को शुरू करने के लिए कई महीने पहले सर्वे किया था, लेकिन बसों की कमी के चलते सर्विस शुरू नहीं हो पाई। बस को डीलक्स डिपो के ट्रैफिक मैनेजर मुदित कटोड़ा सुबह 5.25 बजे बीकानेर बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर से वोल्वो सुबह 5.25 बजे रवाना होकर 6.55 नोखा, 7.50 नागौर बायपास, 8.30 खींवसर और 10 बजे जोधपुर पहुंचेगी। वापसी में बस शाम 5.30 बजे जोधपुर से चलकर 7 बजे खींवसर, रात 8 बजे नागौर बस स्टैंड, 8.50 बजे नोखा और रात दस बजे बीकानेर पहुंचेगी। वर्तमान में बीकानेर से महज जयपुर के लिए एक वोल्वो बस चलती है, जो शाम साढ़े चार बजे रवाना होकर रात दस बजे जयपुर पहुंचती है। वापसी में सुबह 7.05 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे बीकानेर आती है। सुबह के समय बीकानेर से चलने वाली वोल्वो बस सर्विस लंबे समय से बंद है। बीकानेर से जयपुर के लिए सुबह की बस सर्विस शुरू करने के लिए प्रयास जारी है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने यह बस सर्विस भी डीलक्स डिपो शुरू कर देगा।
ये रहेगा किराया- बस में जोधपुर तक के लिए प्रति यात्री किराया 460 रुपए रहेगा। महिला यात्री से 330 और 12 साल से कम आयु के बच्चे का 225 रुपए किराया वसूल किया जाएगा। बस के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा हाईकोर्ट संबंधी काम के लिए जोधपुर जाने वाले लोगों को होगा। ये लोग सुबह जाकर शाम तक आसानी से बीकानेर लौट सकेंगे।