बीकानेर। बीकानेर शहर का 530वां स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस बार भी राव बीकाजी संस्थान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समारोह पूर्वक मनाया गया। राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा एवं महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने बताया कि समारोह के तहत शुक्रवार सुबह राव बीकाजी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित हुए मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां अर्जित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। सम्मानितजनों में श्री करणी माता अवार्ड समाज सेवा-साहित्य में डॉ. विमला डुकवाल, राव बीकाजी अवार्ड साहित्य के क्षेत्र में डॉ मेघराज शर्मा, राव कांधल जी अवार्ड मदन जैरी संस्कृति क्षेत्र में, राव बीदाजी अवार्ड रफीक सागर संगीत क्षेत्र में, पीर गोविन्द दास अवार्ड डॉ राहुल हर्ष, चिकित्सा क्षेत्र में, पं. विद्याधर शास्त्री अवार्ड डॉ उमाकान्त गुप्त साहित्य के क्षेत्र में, गई भोम रा बाहडू राजकुमार भीमराज अवार्ड कर्नल हेम सिंह शौर्य के क्षेत्र में, ठा. सूरजमालसिंह चिलकोई राजस्थानी प्रोत्साहन अवार्ड श्रीमती मनीषा आर्य सोनी राजस्थानी साहित्य के क्षेत्र में, देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवार्ड अशोक माथुर पत्रकारिता के क्षेत्र में, अमर कीर्ति अवार्ड डॉ. गौरव बिस्सा शिक्षा के क्षेत्र में, राव बेलोजी पडि़हार अवार्ड रतन सिंह खेल के क्षेत्र में, अजीज आजाद स्मृति अवार्ड प्रदीप माथुर रंगकर्म के क्षेत्र में एवं बीकाणा अवार्ड पेन्टर धर्मा को कला के क्षेत्र में दिया गया। इसके अलावा 56 जनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि शिरकत करने वालों में पूर्व मेयर भवानीशंकर शर्मा, शहर भाजपा अध्यक्ष डा. सत्यप्रकाश आचार्य सहित अनेक मौजूद रहे।
जूनागढ़ में चंदा उड़ाकर किया परम्परा का निर्वाह
‘शंख की नाद, डोल की थाप चंदों उड़े आकाश, देव सन्देशों पूरी दुनिया ने चलों प्रकृति के साथ’ चन्दों पर श्लोगन लिखकर बीकानेर के 530 वें नगर स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जाझो ब्रिगेड व महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के सानिध्य में ऐतिहासिक जूनागढ़ में चन्दा उड़ाने की परम्परा को निर्वाह किया गया। परम्परा के अनुसार चन्दे की मंत्रोच्चार सहित विधिवत् रुप से पूजा की गयी। पूजा में बतौर अतिथि पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक भारती नत्थानी व आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. प्रतिभा द्वारा की मौजूदगी में शंखनाद के साथ चन्दा उड़ाने की परम्परा का निर्वहन किया गया। संस्था के सदस्यों ने इससे पहले अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जाझो ब्रिगेड के अध्यक्ष अनिल कुमार बोड़ा ने बताया कि जूनागढ़ के प्रांगण में कर्नल देवनाथसिंह, कैप्टन जसवंत सिंह, ठाकुर मेघसिंह, चित्रकार धर्मा स्वामी, रामकुमार भादाणी, कमल किशोर जोशी, महादेव स्वामी, भरत भादाणी, अभिषेक बोड़ा, गोविंद, हर्षवद्र्धन आचार्य, कैप्टन दुर्गासिंह, सूबेदार माधोसिंह व राजस्थानी वेशभूषा के रौबीले कंवरलाल, मनोज कुमावत, श्याम आचार्य, बाबूलाल पुरोहित समेत स्वदेशी व देशी पर्यटकों ने भी चंदा उड़ाने का लुत्फ उठाया।
संदेश लिखित पतंगों का किया वितरण
बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ व ‘स्वच्छ बीकाणा, सुन्दर बीकाणा’ नाम से लिखी पतंगें शुक्रवार को दिनभर आकाश में उड़ीं। जानकारी में रहे कि शहर भाजपा तथा रसरसना परिवार के तत्वावधान में गुरुवार सायं को संदेश लिखित पतंगों का वितरण किया गया था। रांका ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए पतंगों के माध्यम से इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। साथ ही ‘स्वच्छ बीकाणा, सुन्दर बीकाणा’ संदेश देकर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता की अपील भी की गई है। इस अवसर पर बीकानेर वेस्ट एमएलए डॉ. गोपाल जोशी, ईस्ट एमएलए सिद्धि कुमारी, सिटी बीजेपी चेयरमैन डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, उपमहापौर अशोक आचार्य, डॉ. मीना आसोपा, दीपक व्यास, अनवर अजमेरी, दुर्गासिंह, ओम राजपुरोहित सहित अनेक जन शामिल रहे। आयोजन से जुड़े पवन महनोत ने बताया कि इस अभियान के तहत संदेश लिखी करीब पन्द्रह हजार पतंगों का वितरण किया जाएगा। महनोत ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में विक्की गहलोत, मनोनीत पार्षद रमेश भाटी, गणेश बोथरा, पार्षद पंकज गहलोत, पार्षद ताहिर मोह मद, पार्षद नरेश जोशी, पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, मधुसूदन, पाबूदान सिंह, गोकुल जोशी, जगदीश मोदी, शंभु गहलोत, दर्शन आचार्य, तुलसीराम शर्मा, गौरीशंकर देवड़ा, करणीदान चारण, सत्यप्रकाश गहलोत, पुखराज सोनी, मनोनीत पार्षद मनोज पारख, तोलाराम जोशी, प्रणव भोजक, विशाल गोलछा, अशोक सुथार, मनोज पडि़हार, सुनील सोलंकी विकास सोलंकी, हनुमानसिंह पडि़हार, सुनील भोजक, चंदू सैन, दिनेश सांखला, गौरव चौधरी, मदन सारड़ा, मनोज सोलंकी आदि की सहभागिता रही।