बीकानेर,।। सीनियर टीचर भर्ती पेपर लिक के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को प्रमोट करने के मामले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को राज्य सरकार ने पद से हटा दिया है। गौरव को पदस्थापन की प्रतिक्षा (एपीओ) में रखा गया है। फिलहाल जयपुर में ही हाजिरी देनी होगी। दरअसल, पेपर लिक के मास्टरमाइंड अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को वाइस प्रिंसिपल से प्रिंसिपल पद पर प्रमोट किया गया है। राज्य सरकार ने ये आदेश दिए हैं।
शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक की। इस बैठक में अनिल उर्फ शेर सिंह मीणा को भी प्रमोट कर दिया गया था। शिक्षा विभाग ने इतनी भारी लापरवाही की। पहले से बर्खास्त हो चुके शेर सिंह मीणा को प्रमोट कर दिया गया। इतना ही उसका पदस्थापन भी कर दिया गया।
खुद निदेशक गौरव अग्रवाल ने ही शाम होते-होते इस आदेश को वापस ले लिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सोमवार सुबह गौरव अग्रवाल को ही पद से हटा दिया।