– कविता कंवर राठौड़
बीकानेर/ 28 जून/ प्रसिद्ध कथाकार चित्रा मुद्गल का मेरी राजस्थानी भाषा को मीठी कहना ही मेरा पुरस्कार और सम्मान है। अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज की तरफ से आयोजित समकालीन राजस्थानी साहित्य पर केंद्रित ‘कोरोना काल अर अनुसिरजण’ ऑनलाइन कार्यक्रम में वरिष्ठ रचनाकार डॉ. मंगत बादल ने अनुवाद कर्म पर बात करते हुए कहा कि ‘नाला सोपारा’ उपन्यास के राजस्थानी अनुवाद को पढ़कर चित्रा जी की यह टिप्पणी मेरा उत्साह बढ़ाने वाली रही। किसी अच्छे अनुवाद के लिए अनुवाद को मूल रचना का गंभीरता से अनेक बार पाठ उसे उसके भीतर ले जाता है और अनुवाद की मनोभूमि निर्मित होती है। डॉ. बादल ने कार्यक्रम में कहा कि वे शब्दानुवाद की अपेक्षा भावानुवाद के पक्ष में है। उन्होंने कोरोना काल में प्रकाशित हुई अपनी तीन अनूदित कृतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि अनुवाद भी मूल रचना जैसा आस्वाद दे तभी वह सफल अनुवाद होता है।
जोधपुर विश्वविद्यालय के राजस्थानी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी बोराणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाषाओं को नजदीक लाने का सेतु है अनुवाद। उन्होंने राजस्थानी में अनुसिरण के अंतर्गत हुए कार्य पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अनुवाद से अनुवाद का भाषा-ज्ञान और साहित्यिक समझ समृद्ध होती है वहीं उसके सोचने-समझने का दायरा व्यापक होता जाता है। डॉ. बोराणा कहा कि राजस्थानी को विषय के रूप में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अधिक गंभीरता से भाषा को सीखने और समझने की आवश्यकता है।
कवि-कहानीकार श्री राजेंद्र जोशी ने कहा कि अनुवाद में रचना का चयन महत्त्वपूर्ण होता है। अनुवाद के माध्यम से हम देश के विभिन्न भू-भागों में होने वाले सामाजिक सांस्कृतिक परिवर्तनों की जानकारी होती है। जोशी ने कहा कि श्रेष्ठ रचनाओं के अनुवाद से पाठकों की संख्या में इजाफा होता है।
अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज के संयोजक और आलोचक डॉ. नीरज दइया ने ऑनलाइन संवाद में कहा कि राजस्थानी साहित्य का भारतीय और विदेशी भाषाओं में अनुवाद होना चाहिए। राजस्थानी में खूब अनुवाद का कार्य हुआ है किंतु उसकी तुलना में राजस्थानी का भारतीय भाषाओं में अनुवाद का कार्य पार्याप्त नहीं हुआ है। डॉ. दइया ने कार्यक्रम में साहित्य अकादेमी का आभार जताया कि उनकी बाल साहित्य की कृति ‘जादू रो पेन’ का तेबीस भारतीय भाषाओं में अनुवाद जल्द ही प्रकाशित होगा वहीं राजस्थानी में भी अनेक बाल साहित्य की कृतियों के अनुवाद अकादेमी द्वारा प्रकाशित होंगे।
अंतरराष्ट्रीय राजस्थानी समाज के आगामी कार्यक्रम में नीदरलैंड के प्रो. मोहन कांत गौतम, जोधपुर के डॉ. आईदान सिंह भाटी और महाजन के डॉ. मदनगोपाल लढ़ा के साथ डॉ.नीरज दइया कोरोना काल में राजस्थानी साहित्य और संस्कृति विषयक संवाद करेंगे।