पटना : ( रिपोर्ट – अनमोल कुमार ) लालू परिवार के यहां छापेमारी को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने लालू परिवार को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ये मामला तब का है जब लालू प्रसाद रेल मंत्री थे। उन्होंने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले दर्जनों लोगों की जमीन लिखवा ली थी। इस मामले को लेकर शिवम तिवारी (वर्तमान में राजद नेता) और ललन सिंह ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्ञापन सौंपा था। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव जमीन सीधे अपने नाम नहीं बल्कि किसी और के नाम लिखवाते थे। 5-6 साल बाद उसे खुद को गिफ्ट करवा लेते थे। अगर उस समय खुद अपने नाम जमीन लिखवाई होती तो यह ठोस सबूत होता। आज लालू के पास 141 भूखंड हैं।

‘सीबीआई तोता, एक बीमार को परेशान किया जा रहा’
उधर, पटना में राजद के समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं, राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीबीआई को ‘तोता’ कहकर तंज कसा गया है। लालू यादव के भाई प्रभुनाथ यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक बीमार व्यक्ति को जानबूझकर इस तरह परेशान किया जा रहा है। यह सब जानते हैं कि इनके पीछे कौन है।