–जिला कलक्टर ने किया जॉब कार्ड का लोकार्पण


बीकानेर, 2 जनवरी। महात्मा गांधी नरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने की मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में जिला कलक्टर भगवती प्रसाद तथा सीईओ जिला परिषद नित्या के ने सोमवार को जॉब कार्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करें। इसके लिए समन्वित प्रयास हों। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने कहा कि अधिक से अधिक पात्र लोगों तक योजना की जानकारी पहुंचाई जाएगी और उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। मनरेगा के अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा ने बताया कि योजना के तहत ज़िले की 153 ग्राम पंचायतों में अब तक 2200 जॉब कार्ड जारी किए गए हैं जिनमें 85 कार्याे पर 902 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गई बजट घोषणा के अनुसार मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मिलेगा। यह रोजगार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा,जिला परिषद के समन्वयक आई ई सी गोपाल जोशी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
ये होंगे कार्य