

रिपोर्ट – अनमोल कुमार
आदिपुर भारतीय अभिनेता बॉलीवुड के खलनायक और टीवी सीरियल मे मन की आवाज प्रतिज्ञा में काफी चर्चाएं बटोरी 8 अगस्त को देर रात मल्टीपल आर्गेन फेल होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई यह जानकारी फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर दिए ।
उनका जन्म 20 सितंबर को प्रतापगढ़ सर प्रदेश मेला गांव में हुआ था । भारतेंदु नाट्य अकादमी से सम्मानित किया गया काफी दिनों से बीमार चल रहा थे।
इनके निधन से सिरमौर कला जगत मे शोक व्याप्त है।
