बीकानेर। श्री श्री 108 श्रीरूद्र महामंडलेश्वर श्री सरजू दास महाराज जी भगवान से प्रार्थना की स्वस्थ भारत वर्ष स्वस्थ रहें की कामना की गई । आश्रम में सावन के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य श्री बाबा श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में प्रातःकाल मे रूद्र अभिषेक व विशेष श्रृंगार कर संपन्न हुआ। महराज ने कहा अभिषेक करने से हृदय की शांति और मनोकामनाएं पूरी होती है। महादेव की भक्ति में घी रूद्रविषेक किया गया। इस अवसर पर रेवंत राजपुरोहित, राजेश कुमार छिपा ,नेम चंद्र भाटी ,विनोद राजपुरोहित आदि मौजूद थे ।