श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का आयोजन

बीकानेर। माँ नर्मदा की परिक्रमा में असुविधा और कठिनाई भी होती है, लेकिन यही तप हमें पुण्य व सुख की अनुभूति करवाता है। माँ नर्मदे की परिक्रम निकालते समय आने वाली बाधाओं को माँ स्वयं ही दूर कर देती है। परिक्रमा निकालने वालों के संकट दूर कर भक्तों को निरोगी करती है माँ नर्मदा। उक्त नर्मदा परिक्रमा का वर्णन रविवार को गंगाशहर स्थित राम झरोखा कैलाश धाम में कथा वाचक पं. नितेश बिल्लौरे ने किया। पं. बिल्लौरे ने तीर्थों के दर्शन की भी महत्ता बताई। कथा के दौरान छोटी बालिका ने नर्मदा माता का स्वरूप धारण कर सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथि रोहित गहलोत, राजेश कौशिक, अंशुल भारद्वाज, मनोज खीचड़ का सम्मान किया गया।

श्री सरजूदासजी महाराज का हुआ अभिनन्दन
आयोजन से जुड़े उत्तम भाटी ने बताया कि राम झरोखा कैलाश धाम में आयोजित श्री नर्मदा महायज्ञ एवं संगीतमय श्री नर्मदा पुराण का भव्य आयोजन परम पूज्य गुरुदेव श्रीश्री 1008 रामदासजी महाराज द्वारा 3600 किमी पैदल परिक्रमा करने व चातुर्मास की पूर्णाहुति पर किया गया है। भाटी ने बताया कि उक्त आयोजन की तैयारियां पिछले एक माह से शुरू कर दी गई थी तथा आयोजन में हिन्दू शोभायात्रा सहित अनेक वृहद कार्यक्रमों में महंत महामंडलेश्वरी श्री सरजूदासजी महाराज का विशेष संयोजन रहा। इस वृहद आयोजन के लिए संत समाज, रामझरोखा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं द्वारा श्रीसरजूदासजी महाराज का 11 किग्रा फूलमालाओं आदि से भव्य अभिनन्दन किया गया।

अभिनन्दन करने वालों में भगवानदासजी महाराज, महात्मादासजी महाराज, भोमराज भाटी, रासबिहारी, मनीष भाटी, गिरधारी कच्छावा, लोरेन्स भाटी, लक्ष्मण भाटी, डीसी कुमावत, लक्की भाटी, गणेश कच्छावा, टारजन भाटी, स्वरूप शर्मा, उमेश पंचारिया, हनुमान गहलोत, रघुवीर उपाध्याय, पवन भाटी, दिशांत सोनी, कमल गहलोत, रमेश माली, अर्जुन भाटी आदि शामिल रहे।