बीकानेर।राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का रविवार को जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर केक काटा गया और पशुओं के लिए गायों के लिए भागीरथ नंदनी गौशाला में सुजानदेसर में हरा चारा भी डाला गया पेड़ों को पानी भी पिलाया गया इस अवसर पर मिलन गहलोत उमा सुथार लक्ष्मी तंवर तुलसीराम गहलोत मुमताज बानो ललित कुमार भाटी राहुल गहलोत तपस गहलोत आदि लोग उपस्थित थे।

उमा सुथार ने बताया कि लॉक डाउन चल रहा है अभी हालांकि बीकानेर ऑरेंज जॉन में आ गया है इसलिए सीमित लोगों को ही इसमें बुलाया गया अन्यथा यह बहुत बड़ा कार्यक्रम रखने का आयोजन था इस अवसर पर मिलन गहलोत ने भी बताया कि भारत की राजनीति में अशोक गहलोत जी जैसे आदमी बड़ी मुश्किल से मिलते हैं कि राजस्थान का सौभाग्य है इतनी सादगी वाला मुख्यमंत्री राजस्थान को मिला है बेदाग छवि मिलनसार संवेदनशील मुख्यमंत्री और हाल ही में कोरोनावायरस के बीच भी जितनी तत्परता दिखाई है जितनी संवेदनशीलता दिखाई है जितने अलर्ट मोड पर राजस्थान के मुख्यमंत्री खड़े हैं भारत के बड़े-बड़े नेताओं ने उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की हम आज ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका शरीर स्वस्थ रहे और भारत की राजनीति में वो और ऊंचाई पर पहुंचे