रिपोर्ट – प्रवीण सुथार
बम्बोरा ।लोदा गांव में मंगलवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार समाज विकास संस्थान उदयपुर संभाग के बैनर तले आयोजित शिक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा सुथार समाज विकास समिति मेवल क्षेत्र के सानिध्य से वरिष्ठ समाजबंधुओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ । कार्यक्रम के तहत मेवल क्षेत्र से समाज के 90 % फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 35 विद्यार्थियों को ट्राफी देकर कर सम्मानित किया गया इस दौरान उदयपुर से पधारे हुए संस्थान के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे एवं सरल शब्दों में जीवन में शिक्षा के महत्त्व को समझाया व शिक्षा के प्रारम्भरीक स्तर के बाद विषय चयन में छात्र – छात्राओं को होने वाली दुविधा एवं इसके आगे के अध्यनन की जानकारियां दी । साथ ही बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज मे शिक्षा स्तर को बढ़ाने हमे काफी मेहनत की जरूरत है और इसके लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास होने चाहिए ।

इस मौके पर संस्थान के पदाधिकारी गोर्वधन सुथार , महासभा अध्यक्ष शंकर लाल सुथार, डालचंद सुथार , मदनलाल सुथार, मोतीलाल सुथार ,हेमंत उषाणीया , मेवल बैठक अध्यक्ष कार्यकर्ताओ मेवल बैठक अध्यक्ष जगनाथ सुथार , महासचिव नारायण लाल सुथार एवं कार्यकताओ समेत समाज के गणमान्य समाजबंधुओं व छात्र – छात्राएं एवंअभिभावकों की उपस्थिति रही । इस दौरान मंच संचालक जगदीश सुथार बम्बोरा और गणेश सुथार करावली द्वारा किया गया ।