नवादा ,अनमोल कुमार ।
रजौली प्रखंड के ग्राम पंचायत मुखिया, पंच ,सरपंच, जिला परिषद के सदस्य ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत के सदस्य और वार्ड सदस्य का मतगणना हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केंद्र पर पहुंचकर अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया । स्वच्छ ,निष्पक्षऔर पारदर्शी ढंग से मतगणना कार्य संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए ।जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के आलोक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुआ । मतदान केंद्र पर कई स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।बिना प्रवेश पत्र के किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी ।यद्यपि मतगणना केंद्र के बाहर काफी भीड़ था लेकिन अनुशासित थी। सभी पदों की मतगणना निष्पक्ष ,स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से कराई गई ।पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर 6 पदों यथा जिला परिषद के सदस्य, पंचायत परिषद के सदस्य ,ग्राम पंचायत के मुखिया ग्राम पंचायत के सदस्य ,ग्राम कचहरी के सरपंच एवं ग्राम कचहरी के पंच के लिए 10 चरणों में मतगणना जिला में प्रखंड वार निर्धारित है ।