-डिप्टी NSA की भूमिका निभाएंगे, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में डीजी का पद भी संभाल चुके

जयपुर।जयपुर नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी में राजस्थान के रिटायर्ड आईपीएस पंकज सिंह डिप्टी एनएसए की भूमिका निभाएंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम आदेश जारी कर सिंह को अजीत डोभाल की टीम में शामिल किया है। इससे पहले सिंह बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में डीजी का पद भी संभाल चुके हैं। पिछले महीने ही रिटायर्ड हुए हैं। वहीं, इससे पहले वह राजस्थान में एसपी से लेकर आईजी और एडीजी के पदों पर काम कर चुके हैं। राजस्थान से जाने से पहले वह एडीजी ट्रैफिक के पद पर तैनात थे।

– बता दें कि राजस्थान के 1988 कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार सिंह का जन्म 1962 में लखनऊ में हुआ था। आईपीएस में चयन के बाद पहली पोस्टिंग 1990 में सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर पूर्व के पद पर हुई थी। 1992 में सहायक पुलिस अधीक्षक कोतवाली जयपुर रहे।जब कि फरवरी 1992 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर, 1993 में राज्यपाल के एडीसी, 1993 में ही पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण, 1994 में पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, 1997 में पुलिस अधीक्षक सीआईडी विजिलेंस जयपुर रहे। फिर एक साल के लिए बोस्निया में डेपुटेशन पर चले गए थे। इस के बाद उन्होंने 1998 में एसपी जोधपुर और अलवर में 1999 में एसपी कोटा शहर का पद सम्भाला था।

– सीबीआई में भी काफी समय रहे थे सिंह

अगस्त 1999 में सिंह सीबीआई में दिल्ली में पुलिस अधीक्षक के रूप में गए। साल 2002 में सीबीआई ने दिल्ली में ही उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए। अगस्त 2007 में पदोन्नति पर आईजी जयपुर रेंज का कार्यभार संभाला। 2009 में आईजी कार्मिक राजस्थान, 2010 में आईजी कानून एवं व्यवस्था व प्रशासन रहे, 2010 में सीआरपीएफ नई दिल्ली में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति पर गए। अक्टूबर 2014 में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर राजस्थान आए और एडीजी क्राइम का पदभार संभाला। साल 2018 में एडीजी यातायात राजस्थान रहे और 2020 में बीएसएफ नई दिल्ली में बतौर एडीजी गए जहां से पदोन्नत होकर डीजी बीएसएफ के पद पर से रिटायर हुए। पीके सिंह के पिता प्रकाश सिंह को पद्मश्री अवार्ड भी मिला था।