

बीकानेर।एक शिष्टमंडल बीकानेर आगमन पर आए पुलिस महानिदेशक एम एन लाठर साहब से मुलाकात कर सेवानिवृत्त एवं मौजूदा पुलिस कर्मियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन प्रेषित किया, सेवानिवृत पुलिसकर्मियों के समय पर टीए बिल पास करने कार से सेवा सरकारी यात्रा करने वालों को यह उनके मुताबिक उनके टीए बिल पास करने विभागीय जांच या पेंडिंग केसेस के चलते सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उनके पी एल का भुगतान करने में भरतपुर कोटा ग्रामीण आदि में आ रही समस्याओं का निराकरण करने पुलिस कर्मियों की शीघ्र करने छोटे कर्मचारियों के कौन सी लिंक सिस्टम से तबादले करने गृह जिले में तबादले की 15 साल की अवधि को कम करने आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया महानिदेशक पुलिस द्वारा सभी मांगों पर शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय करने का आश्वासन दिया गया_
शिष्टमंडल में मिलने वालों मे सेवानिवृत्त श्री कृष्ण मीणा भंवरलाल सिसोदिया जीवन राम विश्नोई बीरबल बिश्नोई रिसपाल सिंह राठौड़ इंदर सिंह राठौड़ सलावत खान विजय दान मनीराम यादव चंद्रप्रकाश बनवारी लाल काशीनाथ धने सिंह रमेश कुमार महबूब अली असगर अली जाकिर हुसैन मोतीराम भवानी सिंह HC रिसपाल सिंह विनोद स्वामी रामगोपाल राजपुरोहित संभागीय अध्यक्ष जगमालाराम विशु प्रदेश सचिव सुखदेव ब्यास आदि अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ज्ञापन देने में सम्मिलित है।
