जागरूकता ई-रिक्शा को किया रवाना
बापू का व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ कोरोना वायरस से बचाव में प्रासंगिक: सीएमएचओ
बीकानेर। राष्ट्रपिता माहात्मा गाँधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शहीद दिवस के साथ-साथ राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस भी मनाया गया। गुरुवार को स्वास्थ्य भवन प्रांगण में बापू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया फिर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कुष्ठ रोग कारण व निवारण विषयक संगोष्ठी के आयोजन के साथ ही “स्पर्श” कुष्ठ रोग जागरूकता पखवाड़े का आगाज किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने कहा कि बापू द्वारा पढाया व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ आज कोरोना वायरस और स्वाइन फ्लू जैसे संक्रमण से बचाव में और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने जानकारी दी कि 13 फरवरी तक चलने वाले ‘‘स्पर्श’’ पखवाड़े में शहर से लेकर गाँव तक विभिन्न जनजागरण व सर्वे गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कुष्ठ कोई अभिशाप या पिछले जन्म के कर्मो का परिणाम नहीं है बल्कि एक सामान्य जीवाणु (लेप्रा बेसिली) जनित बीमारी है जिसका आसान सा इलाज होता है।
इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ (प.क.) डॉ. योगेन्द्र तनेजा, डॉ नवल किशोर गुप्ता, लेखाधिकारी बी.एल. राजपुरोहित, डीपीएम सुशील कुमार, एपिडेमियोलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, मालकोश आचार्य सहित विभागीय अधिकारीयों व कर्मचारियों ने भी विचार रखे।
पम्फलेट का विमोचन व माइकिंग रिक्शा को दिखाई हरी झंडी
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ मीणा ने विशेष रूप से तैयार पम्फलेट का विमोचन किया व माइकिंग ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाई जो शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर आमजन को जागरूक करेगा जिले के प्रत्येक खण्ड में भी इसी प्रकार माइकिंग द्वारा आमजन को जागरूक किया जाएगा
युवाओं को किया जागरूक
नेहरू युवा केंद्र द्वारा स्थानीय मोहता भवन में आयोजित युवा सम्मलेन में डीपीएम सुशील कुमार व मालकोश आचार्य द्वारा विद्यार्थियों को कोरोना वायरस संक्रमण व कुष्ठ रोग की पहचान, जांच व उपचार के बारे जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को कुष्ठ रोग उन्मूलन में सहयोग की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में हरीश बी. शर्मा, जिला समन्वयक रूबी पाल व गणेश तलानियाँ द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।