राँची ,अनमोल कुमार
राष्ट्रवादी विकास पार्टी के संस्थापक सुशील कुमार सिन्हा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर अतिथि पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि पार्टी की स्थापना भले ही आ हुई है परंतु विगत 9 वर्षों से आदिवासी अल्पसंख्यक गरीब निर्धन विधवा दिव्यांश और बृद्ध लोग के कल्याण के लिए सदस्य कार्यरत रही है अभी तक 26 93 लोगों को संघर्ष के माध्यम से लाभ दिलाया जा चुका है ।

उन्होंने कहा एक बार जब मुझे फर्जी केस मे फसाया गया गया तो सारे आदिवासी युवक एवं युवतियों ने तीर धनुष के साथ थाने का घेराव बंद करें मुझे रिहा करवाया उस समय नारा यह लगा कि जेल का फाटक टूटेगा सुशील भैया छूटेगा ।
मीडिया प्रभारी रेहान अंसारी अध्यक्ष रामेश्वर नायक उर्फ विधायक जी समीम खलीफा जयप्रकाश महतो सीता देवी वंदना आनंद समेत दर्जनों लोगों ने उपस्थित पत्रकार भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय सचिव एस एन श्याम बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनमोल कुमार महासचिव सुधांशु कुमार सतीश गणादेश के बिहार समन्वयक अनूप कुमार सिंह वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रभात कुमार अमृत वर्षा के विशेष संवाददाता अमित कुमार और पत्रकार नीरज कुमार को माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।
भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्याम नाथ सिंह ने कहा कि समाज के वंचित लोगों को पत्रकारिता के माध्यम उनकी समस्याओं को उजागर करने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं l उन्होंने कहा कि जन समस्याओं को उठाना पत्रकारिता का दायित्व है ।