रिपोर्ट – अनमोल कुमार

पटना l भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना के तत्वावधान में प्रेम यूथ फाउंडेशन के सहयोग से स्वामी विवेकानंद जयंती , राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह का समापन श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना के सभागार में किया गया । मौके पर उपस्थित विज्ञान केंद्र के निदेशक अमिताभ ने बताया कि युवा ही कर सकते है देश का उत्थान । भारत संसार का सबसे युवा देश है । स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को कहा कि उठो जागो तब तक मत रुको जबतक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए । वही प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि विवेकानंद के बताये मार्ग पर ही चलकर भारत विश्व गुरु बन सकता है । उन्होंने युवाओ से नौकरी का मोहत्याग कर स्वरोजगार अपनाने की सलाह दिया । नेहरू युवा केन्द्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि हर पंचायत में युवा मंडल का गठन किया जायेगा । उन्होंने जल संचय को लेकर शपत कराया । नमामि गंगे के परियोजना अधिकारी दीपेंद्र मणि ने लोगों से गंगा को अविरल, निर्मल रखने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार गुलशन सचिव अभिनव युवा क्लव बाढ़ ने किया । समारोह को संबोधित करने बालो में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता विधि विमर्श के संस्थापक रणविजय सिंह, विश्वश्नाथ गुप्ता ,राजन राज, अभिषेक तिवारी , रवि प्रकाश, विशाल कुमार, निक्की कुमारी, अल्पना गोस्वामी , मधु कुमारी, संध्या कुमारी समेत दर्जनों युवाओं ने शिरकत किया ।