सेवरा ग्रुप की नई स्कूल की भूमि का हुआ शिलान्यास
जयपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने बच्चों के शिक्षण में पुनः व्यवधान किया है। आवश्यक हो गया है कि विषयपरक पाठ्यक्रम के साथ-साथ शिक्षा में महामारी से बचाव के लिए विद्यार्थियों में सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता हेतु नवाचार लाये। शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई चुनौतियों के लिए सचेत रहना होगा। बुधवार को रिंग रोड स्थित कपूरवाला ग्राम में सेवरा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के नए स्कूल, नवप्रभात की भूमि की नींव आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फ़ारूक़ आफरीदी ने यह बात कही। शिक्षण ग्रुप के निदेशक रामनिवास सूद ने शिक्षा में नवाचारों के लिए सुझाव को समय की आवश्यकता बताया और कहा कि नई स्कूल में आधुनिकतम एवं सरल प्रणाली से ही शिक्षण का मसौदा तैयार किया गया है। आफरीदी का केसर उच्च माध्यमिक विद्यालय, मदरामपुरा में स्वागत सत्कार कार्यक्रम भी रखा गया। इस अवसर पर एजुकेशन ग्रुप अध्यक्ष कल्याण सहाय, नगर निगम ग्रेटर, वार्ड 96 के पार्षद शिवराज गुर्जर, शिक्षाविद दीपक कुमार, नेमीचंद, हनुमान सहाय, राजेन्द्र शर्मा, नदीम, लोकेश, इंद्राज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।