रींगस (सुशील कुमार वर्मा).नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 में हुए उपचुनाव की मतगणना सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में की गई, जिसमे निर्दलीय प्रत्याशी भंवरी देवी ने निकटतम प्रतिद्वंदी हरीश गुर्जर को 38 वोटों से हराया, उन्हें कुल 190 वोट मिले। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बृजेश कुमार ने बताया कि अन्य प्रत्याशियों में सुमेर निठारवाल को 73, तेजपाल कुमावत को एकमात्र 1 वोट मिला। जबकि पांच लोगों ने नोटा पर बटन दबाया, वार्ड में कुल 457 मतदाता है। जिनमें 421 लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, मतगणना के बाद विजयी उम्मीदवार भंवरी देवी निठारवाल को एसडीएम बृजेश कुमार, पीठासीन अधिकारी हरलाल सिंह शेषमा, मतदान अधिकारी नरेश कुमार यादव, गोपाल सिंह व जयवीर डाबी ने प्रमाण पत्र देकर शपथ दिलाई। गौरतलब है कि पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 के पार्षद मंगल सिंह निठारवाल का 5 अगस्त को निधन हो गया था, उसके बाद से वार्ड नंबर 32 का पद रिक्त पड़ा था। अब मंगलचंद निठारवाल की पत्नी भंवरी देवी इस वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं। मतगणना के दौरान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में डीवाईएसपी विजय सिंह, एसएचओ हिम्मत सिंह मय जाब्ता मौजूद थे।