-हार्मोन्स से जुड़ी जांचे होगी निःशुल्क बीकानेर।सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुजन सोनी ने सोमवार को बायोकैमेस्ट्री विभाग में विट्रोस 3600 इम्युनोलॉजी मशीन का उद्गाटन मशीन का उद्गाटन किया । प्रचार्य सोनी ने इस अवसर पर बताया कि इस मशीन के प्रयोग से बायोकैमेस्ट्री विभाग द्वारा मरीजों को कैंसर, थाइरॉइड, विटामिन बी-12, विटामिन डी, कोविड-19 एंटीबॉडी, सीपेप्टाइड, टेस्टोइस्टेरोन, इन्सुलिन, ईस्ट्राडायल सहित हार्मोन्स से जुड़ी अन्य जांचे निःशुल्क की जाएगी साथ ही यह मशीन एक घण्टे में 189 सैम्पल लेने में सक्षम है। इस अवसर पर बॉयोकैमेस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉक्टर अनिता वर्मा, डॉक्टर अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर आरके व्यास, डॉक्टर हरदेव नेहरा, डॉक्टर सुरेंद्र जीनगर, डॉक्टर अजय बेनीवाल, डॉक्टर योगिता सोनी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। बायोकैमेस्ट्री विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अनिता वर्मा ने बताया की यह मशीन कम समय में बेहतर गुणवत्तायुक्त परिणाम देती है इससे मरीजों को हार्मोन्स से जुड़ी जांचें बाहर से नहीं करवानी पडे़गी, राजस्थान सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, चिंरजीवी बीमा योजना, आरजीएचएस, निरोगी राजस्थान योजना आदि के तहत मरीजो के लिए पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध होगी।