बीकानेर /भीनासर पर स्थित आश्रम इंग्लिश एकेडमी प्रांगण में कक्षा एलकेजी से 3:00 तक के बालक बालिकाओं के लिए लील बोनांजा का आयोजन आज से प्रारंभ होगा संस्था के प्रबंध निदेशक श्रीमती रमा डागा ने बताया कि यह एक शिविर के रूप में आयोजित होगा इसमें विभिन्न दिनों पर अलग-अलग गतिविधियों का संचालन किया जाएगा दिनांक 28 नवंबर से प्रारंभ होने वाले इस निर्गुण आंजा में योगा मेडिटेशन डेकोरेशन एंड स्किल्स लंच स्टेज एक्टिविटी वेस्ट टू बेस्ट इस प्रकार के अनेकानेक कार्यक्रम होंगे उस कार्यक्रम में विद्यार्थी बढ़ चढ़के अपना-अपना प्रतिभा गीता दत्त करेंगे सभी प्रथम वितरित कराने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा 30 नवंबर को बच्चों के लिए का आयोजन भी होगा 1 दिसंबर को विद्यार्थियों के अभिभावकों के लिए होगा जिसमें जाने-माने प्रतिष्ठित मोटिवेशनल स्पीकर एजुकेशनिस्ट अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे


