बीकानेर, ( ओम एक्सप्रेस )। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा मंगलवार को सादुलगंज स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर भेंट किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश आचार्य ने रोटरी क्लब बीकानेर आध्या के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि वाटर प्यूरीफायर लगने से विद्यालय के विद्यार्थियों को गुणवत्ता युक्त पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत प्रेरणादायक कार्य है और इससे आमजन को विद्यार्थियों के हित में कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
इस दौरान विद्यालय के भूराराम भादू, ममता शिवराण, भगवान सिंह, शांति आचार्य, सुमन, निरमा, पदमा, मीनाक्षी, हेमंत, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की सदस्य निशिता सुराणा, दीपिका जाखड़, कुसुम बोथरा, रजनी सुराणा, भारती गहलोत, देविका गहलोत और सुषमा मोहता आदि मौजूद रहे।

You missed