बीकानेर, 27 सितम्बर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शुक्रवार को स्वच्छता अभियान , स्वच्छता जागरुकता रैली, पर्यटक सहायता एवं सुरक्षा बूथ का लोकार्पण, देशी-विदेशी पर्यटको का परम्परागत स्वागत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

स्काउट,स्कूली छात्र एवं नगर निगम,पर्यटन विभाग, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग बीकानेर के समन्वय से ग्ंागा गर्वमेन्ट म्यूजियम एवं महाराजा गंगा सिंह स्टेचु से जूनागढ मुख्य द्वार तक सघन स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों व ट्रेवल ट्रेड के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली मे उपस्थित प्रतिनिधियों ने बैनर व तख्तियों के माध्यम से प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने व स्वच्छता जागरुकता का संदेश दिया। देशी-विदेशी पर्यटको को एक ही स्थान पर उचित सुरक्षा एवं सहायता प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, प्रशासन एवं नगर द्वारा पर्यटक सहायता एवं सुरक्षा बूथ का औपचारिक लोकार्पण किया।

पर्यटकों का किया परम्परागत स्वागत
इस अवसर पर जूनागढ किले में देशी-विदेशी पर्यटकों का फूलमालाओं व तिलक द्वारा पारम्परिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे पारम्परिक वेशभूषा मे मस्कवादन, नृत्य, गायन के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे सहयोग स्वरुप ट्रेवल ट्रेड के प्रतिनिधि व गाईड गिरधर व्यास, पेपर कटिंग के विशेषज्ञ भवानी शंकर सांखला, साफा बांधने के विशेषज्ञ पवन व्यास व मुमताज अली भी उपस्थित रहे। देशी-विदेशी पर्यटकांे ने कलाकरों के साथ नृत्य किया तथा संगीत वा़द्य यंत्र बजा कर खुब लुत्फ उठाया एवं कार्यक्रम की सराहना की। सजे-धजे ऊंटो ने कार्यक्रम की शोभा बढाई। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के उप निदेशक भानु प्रताप, सहायक निदेशक कृष्ण कुमार, सहायक पर्यटक अधिकारी पुष्पेन्द्र प्रताप व पवन शर्मा उपस्थित रहे।