बीकानेर।कोरोना वायरस पर एक अध्यापिका ने की अनूठी मिशाल पेश पूनम जोशी बीकानेर जस्सूसर गेट स्थित 15 नम्बर स्कूल में अध्यपापिका के रूप में कार्यरत है। एव देश एव समाज के लिए कुछ करने जज्बा भी तत्कालीन जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने पूनम जोशी ने स्वच्छ भारत मिशन जिले की टीम में शामिल किया जोशी ने पूरे जिले में स्वक्छता की अलख जगाई उसके बाद देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी ने पॉलीथिन बन्द करने के लिए साबरमती से एलान किया ऐसे में पूनम जोशी ने उसके 15 वे दिन जिले को पॉलीथिन मुक्त करने के लिये तरकीबन निकली बताया बहुत समय पहले जब हम बच्चपन में घर मे कोई रोजगार अतिरिक्त करने के लिए सोचते थे तो कागज के लिफाफे तैयार करते थे उसी को लेकर पूनम जोशी ने ने बच्चपन को वापस याद किया सो किया समाज स्वच्छ हो और साफ सुथरा हो उसके लिए कागज के लिफाफे इस कदर शुरू किए अब तक जोशी ने अपने रुपियो से करीब 6 से 7 हजार के अखबार खरीदकर लिफाफे बनाकर 2 लाख से ऊपर लिफाफे वितरित कर दिए अब जोशी का कहना है। की लिफाफे वो बाजार में बेचकर जो भी रुपये इक्कठे किये वो अनाथ आश्रम झुगी झोम्पडी में पढने वाले बच्चो पर लगते थे।एव उसके बाद लिफाफो की मांग बढ़ी वैसे वैसे जोशी ने अपने आस पास के लोगो को रोजगार भी खूब दिया लिफाफे के हिसाब से जो बनता वो जोशी उनको दे देती नम्बर 1 रोजगार मिला नम्बर 2 पॉलीथिन मुक्त हुआ समाज नम्बर 3 पॉलीथिन की जगह कागज के लिफाफे में खर्च कम कचरा नही और स्बच्छ समाज इस प्रकार जोशी ने एक सखी शहेली नाम से सोशल पेज भी बनाया उसमे लिखा है अपने कोई सुझाव हो तो हमे भेज सकते है।

ऐसे में पूनम जोशी ने कोरोना वायरस के चलते बाजार में मास्क की हुई जमकर कालाबाजारी के चलते हर कोई मास्क खरीद नही सकता था ऐसे में पूनम जोशी ने कच्ची बस्तियो में गरीब घरों में परिवार के सदस्यों के अनुसार कॉटन के मास्क लोगो तक दिए उसके बाद पूनम जोशी ने सरकारी कार्यलयों में भी नी शुल्क वितरण किये 10 हजार मास्क नी शुल्क वितरण किये उसके बाद जोशी द्वरा मास्क बनाने के लिए घर पर महिलाओं को लगाया गया दुकानों पर कालाबाजारी रोकने के लिए मेडिकल स्टोरों पर मास्क दिए गए मास्क को लेकर दुकानों पर 7 रुपये का एक मास्क दिया गया उन 7 रुपये से हर कोई व्यक्ति 10 रुपये में मास्क खरीद सकता था कालाबाजारी रोकी एव आम व्यक्ति के रेट के अनुसार दिए मास्क अब आगे पूनम जोशी ने कुछ और शानदार किया है

अध्यपिका एव स्बच्छ भारत दल की सदस्य्ता जोशी ने तिरंगे के मास्क बनाये ओर जो भी पुलिशकर्मी ड्यूटी कर रहे है उनको वितरित किये आज 1500 के करीब जो सड़को पर खड़े रहकर काम करने वाले लोग है इन्हें तिरंगे के मास्क वितरित किये गए कुछ तिरंगे के मास्क सरकारी ऑफिस में भी दे दिए गए पुलिश के जवान होमगार्ड के जवानो को तिरंगें के मास्क से दोगुना जोश बढ़ जाता है और देश की आन बान शान है तिरंगा ओर इसको लेकर तिरंगा नुमा मास्क आज अंतिम में कोटगेट पुलिश को दिया गया नारो के साथ कोरोना से जीत ह्योगी कोरोना से डरना नही लड़ना है समस्त मास्क हेड कॉन्स्टेबल सहीराम बिश्नोई ने अनुशासनात्मक तरीके से बटवाये हेड कॉन्स्टेबल बिश्नोई एव रोहिताश भारी ने पूनम जोशी का दिल से आभार प्रकट किया एव इसी के साथ तिरंगे के मास्क के साथ फड़ पॉइंट पर नजर आएगे पुलिश के कर्मिक ऐसे इस मौके पर ये मौजूद रहे एच सी सहीराम बिश्नोई कॉंस्टेबल रामेश्वर,हनुमानदान ट्रैफिक एच सी चेतराम ,भवानी सिंह होमगार्ड की हेड कॉन्स्टेबल उमा कंवर,युध्दवीर, भूपेंद्र सिंह,पेट्रोलिंग टीम के हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश भारी महिला पेट्रोलिंग टीम की दुर्गा चौधरी,सुगनी इत्यादि मौजूद रहे

दूसरी और महिला होमगार्ड हेड कॉन्स्टेबल-उमा कंवर ड्यूटी के साथ -साथ एक फर्ज और निभाते आ रही है नजर कर्फ्यू क्षेत्र में शोशल डिस्टेंस रखते हुए खुद ही कटे को उठाकर आटे के कटे को महिला को पकड़ा दिया ऐसी उमा कंवर जैसी होमगार्ड महिलाओ पर देश को जिले को ओर होमगार्ड ग्रह रक्षा विभाग को नाज होना चाहिये कोई भूखा ना सोये इसके लिए मुझे वर्दी में भी कार्य करना पड़े तो में करने के लिए तैयार हूं ।