बीकानेर,। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि विभिन्न असाध्य रोगों के इलाज में होम्योपैथ कारगर साबित हुई है। शहरी क्षेत्र में होम्योपैथिक क्लिनिक खुलने से स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने रविवार को विश्वकर्मा गेट के पास यश होमियो के उद्घाटन के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि होम्योपैथ प्रसिद्ध चिकित्सा पद्धति है। मानव कल्याण के लिए इसका उपयोग किया जाए। उन्होंने फीता काटकर क्लीनिक का उद्घाटन किया तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जाना।
क्लीनिक के प्रोपराइटर डॉ. ब्रह्मदत्त व्यास, डॉ. अभिजीत गिरी, सतीश चंद्र व्यास, योगेंद्र व्यास, भुवनेश्वर व्यास, संतोष आचार्य, रतन देवी, घनश्याम बिस्सा, कुंदन व्यास आदि इस दौरान मौजूद रहे।