बीकानेर।भागीरथ नंदनी ब्लॉक मीराबाई धोरे पर सुजानदेसर में वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण करने वालों में माली समाज मैरिज ब्यूरो के अध्यक्ष अशोक कुमार कच्छावा प्रेम रतन माया देवी गजानंद कांता देवी ओम प्रकाश बेबी कच्छावा गौरीशंकर बसंती भाटी नवीन आचार्य शबनम बानो कांग्रेस महिला नेत्री मुमताज़ शेख राजकुमार खडगावत कैलाश गहलोत दीपिका भानु नमन नेहा भारती जय हो ज्योति पिंकी सुनीता आदि ने वृक्षारोपण में भाग लिया भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया कि 31 जुलाई से निरंतर वृक्षारोपण का कार्य जारी है अब तक 4000 से अधिक पेड़ पौधे लगाए जा चुके हैं।