

बीकानेर ( ओम एक्सप्रेस )। श्री पीपा क्षत्रिय समाज बीकानेर एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 04.दिसम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्री पीपा क्षत्रिय समाज भवन, शीतला गेट के अन्दर, बीकानेर में आयोजित किया जायेगा।


श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष श्री सीताराम कच्छावा ने बताया कि जिला अन्धता निवारण समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी सेवाऐं प्रदान करेंगे तथा ऑपरेशन के योग्य मरीजो को 05 दिसम्बर रविवार को श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर में निशुल्क लैंस लगाये जायेंगे।
रजिस्ट्रेशन हेतु इच्छुक व्यक्ति -सीताराम कच्छावा, पुखराज तंवर, श्यामलाल चौहान, मुरली दैया, प्रो. विशाल सोलंकी तथा भंवरलाल दैया से सम्पर्क करें।
