बाड़मेर ।श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभागी उत्साह के साथ बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। आगामी 14 फरवरी को श्री विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जयंती समारोह से पुर्व समाज की बालक बालिकाओ के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हर रविवार को किया जा रहा है। इसी कड़ी में जांगिड पंचायत बाड़मेर द्वारा रविवार को खेलकूद और मेहन्दी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों ने खासा उत्साह दिखाया।कार्यक्रम प्रभारी अरविंद जांगिड़ ने बताया की रविवार को स्थानीय आदर्श स्टेडियम में सवेरे बालक बालिकाओं के लिए विभिन्न आयुवर्ग में सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर व आठ सौ मीटर की दौड़ आयोजित हुई। प्रतिभागियों ने विभिन्न दौड़ में अपना दमखम दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिताओं में लगभग सवा सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। दौड़ प्रतियोगिताएं खेलकूद प्रशिक्षक रमेश सुथार के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।इसी तरह दोपहर बाद स्थानीय जांगिड पंचायत भवन में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में समाज की बालिकाओं और महिलाओं ने अपने हाथों में मेहन्दी रच कर रचनात्मकता दिखाई। मेहन्दी प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओ के विजेताओं को मुख्य जयंती समारोह में सम्मानित किया जायेगा। जांगिड़ पंचायत के मंत्री राजेन्द्र कुमार ने बताया की अगले रविवार 16  जनवरी को जांगिड़ पंचायत भवन में सुबह 11 बजे वाद विवाद प्रतियोगिता एवं दोपहर 3 बजे से गायन प्रतियोगिता तथा दानजी की होदी स्थित श्री विश्वकर्मा उच्च शिक्षा छात्रावास में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर देवाराम ब्रह्मक्षत्रिय, मदनलाल धीर, किशनलाल धीर, देवीलाल बांभणिया, राजेन्द्र कुमार बरडवा, गोविन्द मांकड, अजीत जोपींग, भूराराम आचू, जगमोहन जांगिड, अशोक बरडुवा, नरेश पड़मा, अरविन्द जांगिड, मुल्तान ओढ़ाणा, ललित जांगिड, जांगिड पंचायत के पदाधिकारी और दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।