– अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन चलाने वालों का काट रहे चालान।

ओम एक्सप्रेस ब्यूरों सुपौल की रिपोर्ट-

कोरोना के बढ़ते खतरे और इस दिशा में प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के आदेश को लागू करने के लिए सुपौल प्रशासन सजग है.एक तरफ जहां एसपी मनोज कुमार माइकिंग के जरिये लोगों को सतर्क रहने और भीड़ वाले इलाकों से परहेज करने की अपील के साथ लोगों को जागरूक कर रहे हैं वहीं सरकारी आदेश के विरुद्ध कार्य करने वालो के लिए सख्त रुख भी अपना रही है.जिसमे अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन चलाने वालों की जांच कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है.इसी के मद्देनजर एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में सदर बाजार के विभिन्न मार्गों में सघन रूप से चेकिंग

अभियान चलाया गया इस दौरान डीएसपी विद्यासागर, एसडीओ कयूम अंसारी,थानाध्यक्ष संदीप कुमार पुलिस बलों के साथ विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया इस मौके पर सदर बाजार के अंबेडकर चौक, लोहिया चौक,महावीर चौक पर कई बाइक और चार पहिये बाहन चालकों की जांच की गई और उन्हें शख्त निर्देश दिया गया कि वे अनावश्यक रूप से सड़क पर फिलहाल भ्रमण नहीं करे खास कर समूह में भ्रमण करने से संक्रमण का खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।