

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके अपने राज्यों में पहुंचाने के लिए शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, सरकार मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उनसे ट्रेन का किराया वसूल रही है। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने जहां पहले केंद्र सरकार पर हमला बोला, वहीं अब पार्टी ने फैसला किया है कि मजूदरों के रेल टिकट का पैसा वो खुद देगी। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से इसे लेकर सोमवार को एक बयान जारी किया गया।
सोनिया गांधी ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी। यह हमारे हमवतन लोगों की सेवा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विनम्र योगदान होगा और साथ ही हमें उनके साथ एकजुटता से कंधे से कंधा मिलाकर चलना भी होगा।’
