जयपुर,24 जनवरी।सुजल एवं स्वच्छ गांव को लेकर 21 जनवरी से शुरू राष्ट्रीय प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) राजस्थान के अतिरिक्त प्रभारी पराग चौधरी ने कहा कि राजस्थान स्वच्छ भारत के क्षेत्र में देश में अहम स्थान रखता है और अब सुजल क्षेत्र में अपना अहम मुकाम कायम करेगा।उन्होंने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों से चुनिंदा एसआरजी एवम इंजीनियरों की मास्टर ट्रेनर्स की विशेष टीम गहन आवासीय प्रशिक्षणों के पश्चात तैयार की गई है जो सभी जिलों में गहन प्रशिक्षण दे कर विशेषज्ञ तैयार करेगी।चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में ओडीएफ़ प्लस 3वम रेट्रोफिटिंग के साथ साथ सॉलिड एवम लिक्विड वेस्ट प्रबंधन के क्षेत्र में रेखांकित किये जाने योग्य काम हो रहा है जिसके लिए राज्य के एसआरजी एवम डीआरजी की टीम बहुत मेहनत कर रही है।
होटल जयपुर अशोक में आयोजित 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्र स्तरीय ट्रेनिंग संस्था “पीआरआई मूव” द्वारा राज्य के 60 प्रतिभागियों को गहन ट्रेनिंग दी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इससे पूर्व इस प्रकार के दो प्रशिक्षण शिविर पूर्व में आयोजित किये जा चुके हैं इस सिलसिले में यह अंतिम प्रशिक्षण है जिसमें जान स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियरों के अतिरिक्त एसआरजी को ट्रेंड किया जा रहा है।
पराग चौधरी ने एक जानकारी में बताया कि यूनिसेफ के सहयोग से निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) ग्रामीण विकास एवम पंचायत राज विभाग के द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर के पश्चात सभी जिलों में पंचायत राज जनप्रतिनिधियों एवम अन्य लोगों को गहन प्रशिक्षण दिए जाएंगे।
प्रशिक्षण शिविर में यूनिसेफ की और से गिरिराज सिंह जड़ेजा सहित बीकानेर के पूर्व जिला समन्वयक महेंद्र सिंह शेखावत,एसआरजी भवानी शंकर आचार्य,कविता जैन,सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह बीका,पीईओ रसवंत सिंह,प्रीतम मोदी सहित अनेके जाने माने लोग भाग ले रहे हैं।
बीकानेर के सहायक अभियंता राघवेंद्र बिका ने बारीकी से टेक्निकल समस्याओं को जाना एव इसी के साथ बिका ने बहुत से उदाहरण प्रस्तुत किये और राघवेंद्र बिका टेक्निकल इंजीनियर सहायक अभियन्ता है ज्ञात रहे खाजूवाला खुले से शौच मुक्त करने का क्रेडिट राघवेंद्र बिका को ही जाता है।युद्ध स्तर पर चले स्बच्छ भारत मिशन के योजना में राघवेंद्र बिका खुद ग्रामीणों को एक जगह खड़ा करके पूरी जानकारी देते उस दौरान खाजूवाला खुले से शौच मुक्त राघवेंद्र बिका विकास अधिकारी खजुवाला एव राज्य सन्दर्भ दल के सदस्य भवानी आचार्य ने खुले से शौच मुक्त बनाया राघवेंद्र बिका बीकानेर टेक्निकल अधिकारियो सबसे इंटेलिजेंट इंजीनियर है।