-मनसापूरण हनुमान जी ने किया नगर भ्रमण

जयपुर,। करतारपुरा के श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में दो दिवसीय हनुमान जयन्ती महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महोत्सव के तहत बुद्ववार को मन्दिर प्रागंण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम मन्दिर महंत राधेष्याम षर्मा लल्लू जी महाराज के सानिघ्य में आयोजित किया गया। बैण्डबाजे और लवाजमें के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मांगलिक गीत गाते हुए चल रही थी। श्री मनसापूरण हनुमान जी की चित्र झांकी रथ में विराजमान करा कर कलश यात्रा करतारपुरा फाटक, कल्याण नगर फाटक, महेश नगर फाटक होते हुए श्रीराम मन्दिर, महेश नगर, सैनी कॉलोनी, शान्ति नगर, हनुमान कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। इस दौरान यात्रा को जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान श्रृदालू बालाजी महाराज का जयकारे लगाते चल रहें थे।
वही शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। मंदिर के पुजारी पण्डित पुरूषोत्तम भारद्वाज ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर महाआरती की गई। केसरिया साडी में हाथों में आरती की थाली लेकर महिलाए मन्दिर पहुची। महाआरती के दौरान पूरा क्षेत्र ढोल-ताशों की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। इसके बाद सामुहिक हनुमान चालीसा के पाठ की गए। महाआरती में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
महोत्सव के तहत 6 अप्रैल हनुमान जयंती को सुबह दुग्धाभिषेक, सुन्दरकाण्ड पाठ और रामायण जी पूर्णाहुति का आयोजन किया गया । सांय वीर बजरंग बली का अनुपम शृंगार कर 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती की गईं । इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन हुवा । जिसमें कई ख्याति प्राप्त कलाकर अपने भजनों से प्रभु का गुणगान करेगे।