– वार्डवार, ग्राम पंचायत वार टीम गठित कर सौंपी जिम्मेदारी

– जिला मजिस्ट्रेट मेहता ने जारी किए आदेश

बीकानेर, 02 सितम्बर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने होम आईसोलेशन एवं होम क्वारेन्टाईन प्रभावी नियंत्रण एवं सुचारू क्रियान्विति के लिए नगरीय क्षेत्र में वार्डवार तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत वार प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों और चिकित्सा अधिकारियों की टीम का गठन किया है। यह टीमें कोविड पाॅजिटीव रोगी व उसके सम्पर्क में आए लोगों को होम आइसोलेशन या क्वेरटाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ अपने क्षेत्र में क्वरेंटाइन किए गए व्यक्तियों का नियमित रूप से डोर टू डोर सर्वे करेगी। टीमों के द्वारा होम क्वेरटाइन किए व्यक्तियों के घरों पर नोटिस चस्पा करने, होम क्वेरटाइन किए गए व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच व रिकार्ड संधारण का काम करेगी।
मेहता ने बताया कि टीम उचित जांच करते हुए होम क्वेरटाइन की शर्तों की पालना हीं करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध रिपोर्ट प्रभारी या सहप्रभारी को सौंपेंगे। आदेशानुसार ग्राम पंचायत वार होम क्वारेण्टाइन एवं आईसोलेशन प्रबन्धन टीम में पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी संयोजक होंगे तथा पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, बीएलओ, बीट काॅन्स्टेबल, एएनएम/स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी/आगंनबाड़ी कार्यकर्ता इस टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि इस टीम के कार्य की माॅनिटरिंग हेतु संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के होम क्वारेन्टाईन प्रंबंधन के प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, सहप्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, होंगे।

मेहता ने बताया कि वार्ड वार होम क्वारेण्टाईन एवं आईसोलेशन प्रबन्धन टीम मेें बीएलओ संयोजक होंगे तथा बीट काॅन्स्टेबल, एएनएम/स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी/आगंनबाड़ी कार्यकर्ता सफाई निरीक्षक टीम के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1,2,17,18,19,20,21,22,23,44 के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त पूर्व नगर निगम मंगलाराम, वार्ड संख्या 24,41,42,43,55,56,57,71,72,78 के प्रभारी अधिकारी उपायुक्त पश्चिम नगर निगम पंकज शर्मा, वार्ड संख्या 3,4,5,6,27,28,26,25,45,46,59 के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट मीनू वर्मा, वार्ड संख्या 58,60,61,62,63,73,74,75,76,79,80 के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा अशोक सांगवा होंगे। वार्ड संख्या 7,8,29,30,31,32,33,34,35,50 के प्रभारी अधिकारी तहसीलदार सुमन शर्मा, वार्ड संख्या 47,48,49,51,52,64,65,66,67,77 के प्रभारी अधिकारी सहायक भू-प्रबंध अधिकारी अर्चना व्यास, वार्ड संख्या 9,10,11,12,13,14,16,39,40 के प्रभारी अधिकारी सहायक आयुक्त उपनिवेशन विभाग रणजीत बिजारणिया तथा वार्ड संख्या 15,36,37,38,53,54,68,69,70 के प्रभारी अधिकारी सहायक कलक्टर बिन्दु खत्री होंगे। नगरीय क्षेत्र के होम क्वारेन्टाईन प्रंबंधन के प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अधिकारी आयुक्त नगर निगम, सहप्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं उपनिदेशक, बाल विकास परियोजना अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि देशनोक नगरपालिका क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट बीकानेर, नोखा नगरपालिका क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट नोखा तथा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्रीडूंगरगढ़ होंगे। मेहता ने बताया कि प्रभारी या सहप्रभारी अधिकारी नगरीय क्षेत्र में सुपरविजन के लिए अपने क्षेत्र में होम क्वेरटाइन किए गए व्यक्तियों में से 20 प्रतिशतघरों का रेण्डम सर्वे कर होम क्वेंरटाइन शर्तों की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।

—–

—–