100 Rs coin launch on Deendayal Upadhyay Birth Anniversary
100 Rs coin launch on Deendayal Upadhyay Birth Anniversary
बीकानेर । जन संघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर पर भारत सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करने जा रही है ।
शहर भाजपा महामंत्री मोहन सुरणा ने सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता जताई और बताया कि जन्मशती पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम मे यह 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी होगा । सिक्को के संग्रहकर्ता बीकानेर के सुधीर लुणावत के अनुसार  दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशती के अवसर  पर भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा निर्मित सिक्कों के इस सेट में कुल 2 स्मारक सिक्के होंगे पहला ₹100 का 35 ग्राम का  सिक्का जो अन्य धातुओं के मिश्रण के साथ 50% चाँदी का बना होगा जो प्रचलन में नही आयेगा और इसी विषय पर जारी होने वाला दूसरा सिक्का 5रुपए का होगा पीतल और ताम्बे के मिश्रण से बना यह सिक्का कुछ समय बाद बाज़ारों मे प्रचलन में आ जायेंगा ।