उदयपुर। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के 33 वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2015 के राज्य स्तरीय अलंकरणों की घोषणा की गई। समारोह 22 मार्च को शाम 4 बजे होगा। इसमें राज्य की 13 विभूतियों को फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी अरविंद सिंह मेवाड़ सम्मानित करेंगे।
समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि समाज में शैक्षिक व नैतिक सेवाओं के तहत महाराणा मेवाड़ सम्मान जोधपुर निवासी कृति भारती व नवाचारी वैज्ञानिक पद्धति द्वारा जल संरक्षण एवं पौधारोपण के अभिनव कार्यो के लिए राजसमन्द निवासी श्याम सुन्दर पालीवाल को दिया जाएगा।
ज्योतिष, वेद एवं कर्मकाण्ड में योगदान के लिए गुरू रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय होशियारपुर-पंजाब के कुलपति मांडल (भीलवाड़ा) के मूल निवासी प्रो. ओम प्रकाश उपाध्याय एवं जयपुर के पं. गणपति लाल शर्मा को महर्षि हारीत राशि सम्मान प्रदान किया जाएगा।
भारतीय संस्कृति, साहित्य व इतिहास के क्षेत्र में महाराणा कुम्भा सम्मान मेवाड़ के इतिहासकार नारायण लाल शर्मा एवं राजस्थानी साहित्य सृजक डॉ. चन्द्रप्रकाश देवल को दिया जाएगा।
ललित कला क्षेत्र का महाराणा सज्जनसिंह सम्मान लकड़ी की नक्काशी मेंअन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने वाले जयपुर निवासी हस्तशिल्पी कमलेश जांगिड़ को दिया जाएगा।
संगीत क्षेत्र का डागर घराना सम्मान युवा सरोद वादक अमान अली खान एवं अयान अली खान, आदिवासी समाज उत्थान क्षेत्र में राणा पूंजा सम्मान पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया को दिया जाएगा।
खेल क्षेत्र में अरावली सम्मान कबड्डी में राजस्थान को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले जयपुर के नवनीत गौतम एवं सुमित्रा शर्मा को दिया जाएगा।
इन अलंकरणों के तहत 25001 रूपए, एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए जाएंगे। मध्य भारत की निहाली भाषा के संरक्षण के लिए पुणे के डॉ. शैलेन्द्र मोहन को विशिष्ट अलंकरण के तहत 11001 रूपए एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया जाएगा।