_केसीआर लालू के घर पहुंचे
_अंगवस्त्रम ओढ़ाकर हुआ स्वागत
_ पीएम उम्मीदवार के सवाल पर नीतीश खड़े हो गए और केसीआर से कहा-चलिए न

( रिपोर्ट -अनमोल कुमार) पटना : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। लालू प्रसाद व उनकी पत्नी राबड़ी देवी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनका पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया। मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने कहा कि 2024 में सब मिलकर भाजपा का रथ रोकेंगे। इसमें केसीआर की भूमिका बेहद अहम होगी। लालू यादव ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन का जो प्रयोग किया गया है, वह आने वाले समय में व्यापक स्वरूप लेगा। विपक्ष की बढ़ती ताकत से भाजपा में बेचैनी है। बिहार ही नरेन्द्र मोदी के अभियान पर ब्रेक लगाएगा। इस मौके पर केसीआर ने कहा कि देश को बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना आवश्यक है। 2024 में ऐसा ही होगा। भाजपा की विदाई होगी। उन्होंने लालू प्रसाद के सेहत की भी जानकारी ली और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। इसके पहले लालू प्रसाद ने अंगवस्त्रम ओढ़ाकर के. चन्द्रशेखर राव का स्वागत किया।

इस अवसर पर लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। राव ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी काफी देर तक बातचीत भी की। इस दौरान जब पीएम उम्मीदवार का सवाल उठ गया तो नीतीश कुमार खड़े हो गए लेकिन केसीआर जमे रहे। आखिरकार नीतीश कुमार को कहना पड़ा, उठिए चलिए न।
भाजपा सरकार से हर आदमी परेशान : केसीआर
इससे पहले बुधवार को पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर आदमी परेशान है। लोगों के ऊपर सरकार अलग अलग टैक्स के नाम पर अत्याचार कर रही है। विकास के नाम पर सरकार केवल छलावा कर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में नहीं हुआ है। डॉलर के मुकाबले में रुपया लगातार गिरा है। देश की आर्थिक स्थिति दिनोदिन खराब होती जा रही है। केसीआर ने कांग्रेस की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में की राजधानी दिल्ली में पानी खरीदना पड़ता है। ऐसी हालत आजादी के 75 साल बाद भी क्यों बनी हुई है?