PIBINDIA

OmExpress News / New Delhi / नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने मंगलवार को बताया है कि तीन वैक्सीन उम्मीदवार लाइसेंस के लिए नियामक के विचाराधीन हैं। इन्हें लाइसेंस देने को लेकर काफी तेजी से विचार हो रहा है। हमें उम्मीद है कि इन सभी को या कम से कम किसी एक को बहुत जल्दी ही लाइसेंस दे दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक ने वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए आवेदन दिया है। (3 Corona Vaccines Under Consideration)

Syntheis Digital Classes

3 वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में, वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया है कि देश में तीन वैक्सीन प्री-क्लीनिकल स्टेज में हैं और 6 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल में हैं। ये 2-3 डोज वाले वैक्सीन हैं, अधिकांश 2 डोज वाले वैक्सीन हैं। हर डोज के बीच की दूरी 3-4 हफ़्ते की है।

भूषण ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर के मध्य से भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट है। देश में केस पॉजिटिविटी लगातार घट रही है और कुल पॉजिटिविटी रेट 6.5 फीसदी है। पिछले एक सप्ताह का पॉजिटिविटी रेट 3.2 फीसदी है। वहीं कोरोना के प्रति दस लाख लोगों पर कोरोना वायरस के मामलों में अगर हम विश्व के बड़े देशों से भारत की तुलना करें तो वहां भारत से सात-आठ गुना ज़्यादा मामले हैं।

SP Sales Corporation Surat

स्वास्थ्य मंत्रालय सचिव ने कहा है कि वैक्सीनेशन सिर्फ केंद्र या फिर राज्य सरकार की जिम्मेदारी नहीं है। इसमें आम लोगों को भागीदार होना पड़ेगा। कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र की तरफ से राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों के सहयोग से इस पर काम कर रहा है।