OmExpress News / New Delhi / जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के ही क्रालगुंड इलाके के वंगम में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में 3 सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए हैं। जबकि सात जवान घायल बताए जा रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। इससे पहले रविवार को उत्तर कश्मीर के रजवार जंगल स्थित एक गांव में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। Handwara Attack
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 92 बटालियन का एक गश्ती दल जब शाम को हंदवाड़ा से गुजर रहा था तभी वानीगाम इलाके में छिपे कुछ आतंकवादियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। अचानक से किए गए इस हमले में अभी तक तीन जवानों के शहीद होने की सूचना मिली है। जबकि सात जवान घायल बताए जा रहे हैं। वहीं जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। घटना शाम करीब 5 बजे हुए, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों का पीछा किया।
3 CRPF personnel have lost their lives, 7 injured in terrorist attack in Handwara(J&K), CRPF officials tell ANI https://t.co/tG0NbdOgTG
— ANI (@ANI) May 4, 2020
घर-घर की भी तलाशी ली जा रही है
सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को आतंकियों की तलाश के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही सेना, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वानीगांव इलाके की घेराबंदी कर ली है। गांव में आने व जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिया गया है जबकि आतंकवादियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। आतंकवादी किसी घर में छिपे हो सकते हैं, इसीलिए अब घर-घर की भी तलाशी ली जा रही है। Handwara Attack
बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार को उत्तरी कश्मीर में हंदवाड़ा क्षेत्र के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे और दो आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शहीद सुरक्षाकर्मियों में सेना अधिकारी कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपनिरीक्षक शकील काजी भी शामिल हैं।