सूचना तथा प्रसारण मंत्री बदले….मंत्रालय हुआ चुस्त

क्या निर्धारित समय होगा आयोजन ?

करण समर्थ – आयएनएन भारत मुंबई
भारत सरकार के सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय व्दारा वर्ष 1952 से गत 51 संस्करण व्दारा भारत के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा समारोह-ईफ्फी का आयोजन किया जा रहा है।‌ जो 2004 वर्ष से पहले दिल्ली के बाद दूसरे एक शहर में अल्टरनेट तरीक़े से आयोजित करवाया जाता था। लेकिन 2004 से गोवा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के प्रयासों से ईफ्फी महोत्सव का आयोजन गोवा राज्य में स्थलांतरीत कर दिया। अब यह गोवा राज्य के पणजी तथा अन्य शहरों में भारत सरकार के सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से किया जानें लगा है।

ज्ञात हो, ईफ्फी समारोह के प्रचार – प्रसार हेतु 5 जुलाई 2021 को तत्कालीन सूचना तथा प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकरने भारत के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा समारोह- ईफ्फी के 52वें संस्करण नियमों के साथ-साथ एक डिज़ाइन पोस्टर का विमोचन किया। और इसके बाद महिने भर में ही उनका कार्यभार अनुराग ठाकुर को सौंपा गया। और जैसे ही अनुराग ठाकुर ने अपने कार्य शैली में काम करना आरंभ किया वैसे ही सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय चुस्ती से अपना काम करने लग गया, ऐसी प्रतिक्रिया मुंबई भाजपा नेता तथा उत्तर पश्चिम जिला संयोजक जितेन्द्र सालुंके ने दी।

इस पर आगे मुंबई भाजपा नेता जितेन्द्र सालुंके जानकारी देते हैं, इस वर्ष 52वां भारत के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा समारोह-ईफ्फी गोवा में अपने निर्धारित समयावधि याने 20 से 28 नवंबर 2021 इन दिनों में भाजपा के युवा नेता सूचना तथा प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर जी के मार्गदर्शन में गोवा में तय अवधि में आयोजित करने की संभावना से तैयारी में लगा है। इस वर्ष ईफ्फी गोवा में सिनेमा प्रेमियों को विश्व भर से आई हुई फिल्मों का आनंद लेने के लिए इसका हिस्सा बनना आवश्यक है।‌ कब इसके लिए मात्र आनलाइन आवेदन व्दारा ही पंजीकरण सुविधा का आरंभ हो गयी है। ईफ्फी गोवा इस नाम से वेबसाइट आनलाईन उपलब्ध है, यहां इच्छुक अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

पिछले तीस वर्षों से ईफ्फी महोत्सव में उपस्थित रहने वाली लखनऊ से वरिष्ठ सिनेपत्रकार नम्रता शुक्ल ने, भारत के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा समारोह – ईफ्फी को एशिया के सबसे पुराने और भारत के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में से एक माना जाता है। गत वर्ष कोरोना महामारी की गाइड लाइन के चलते दुनिया में एक से बढ़कर एक बड़ें बड़े समारोह आयोजित कराने के टाले गए तो ईफ्फी का 51वा संस्करण जो अपने निर्धारित दिनों में याने दिं 20 से 28 नवंबर 2020 इस समय पर आयोजित होने वाला था, उसे सरकार ने कोरोना संक्रमण को कम होने के बाद याने जनवरी 2021 में आयोजित करवाया गया था। कोरोना के चलते यह संस्करण भी मानों कम रंगत हीं सही पर सफलता से पूर्ण हुआ। इस संस्करण में सिनेमा प्रेमियों के सुरक्षा हेतु रखा पहली बार रखा गया पारंपरिक तथा आनलाईन फिल्म स्क्रिनिंग का प्रयोग किया गया जो काफी हद तक सफल हुआ। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस बार का ईफ्फी महोत्सव सहजता से संपन्न हो।‌पिछले अनुभव को देखते हुए ईफ्फी का 52 वां संस्करण भी हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का आयोजन गोवा के पणजी तथा गोवा राज्य के कई और शहरों में भारत सरकार के सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय द्वारा गोवा राज्य सरकार के सहयोग से किया जाएगा, अपने विचार व्यक्त किए।

ईफ्फी महोत्सव में गत बीस वर्षों से उपस्थित रहने वाले पत्रकार तथा सिनेमा निर्देशक करण समर्थ ने कहा, भारत के अंतरराष्ट्रीय सिनेमा समारोह-ईफ्फी को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (एफआईएपीएफ) से मान्यता प्राप्त है। हर साल ईफ्फी फिल्म महोत्सव के दौरान सिनेमा उद्योग के विकास के लिए कई प्रयास किए जाते हैं। इसमें सिनेमा शो के अलावा मार्गदर्शन कार्यशालाओं का भी आयोजन होता है। वैसे ही चलचित्र संबंधी कुछ बेहतरीन कार्यों को सराहा जाता है और भारत एवं दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाती हैं। ईफ्फी के इस वर्ष 52वें संस्करण के प्रतिस्पर्धी खंड में भाग लेने के लिए विश्व भर से फिल्म प्रविष्टियां 31 अगस्त, 2021 तक जमा करवाई गई है और अब अभी तक जितनी फिल्में सहभागी हुईं हैं जिनका मूल्यांकन दिल्ली के सिरी फोर्ट में अलग-अलग चयन समितियों व्दारा करने कि प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर है।

ईफ्फी महोत्सव के अधिकृत फेस्टिवल बुलेटिन के संपादक करण समर्थ, जिन्हें देश में सिनेमा महोत्सव विशेषज्ञ मानें जाते हैं, उन्होंने आगे बताया कि, भारतीय सिनेमा के एक दिग्‍गज स्व सत्यजीत रे की जन्मशताब्दी के अवसर पर इस बार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का फिल्म महोत्‍सव निदेशालय-डीएफएफ, ईफ्फी समारोह में विशेष पूर्वावलोकन के माध्यम से उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इस के अलावा, इस महान फिल्मकार की विरासत को सराहते हुए ‘सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ को भी इसी वर्ष से प्रदान करना शुरू किया गया है, जिसे अब हर साल ईफ्फी समारोह में प्रदान किया जाएगा।

ईफ्फी महोत्सव भारत सरकार के सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत फिल्म महोत्सव निदेशालय (डीएफएफ) द्वारा गोवा राज्य सरकार और भारतीय फिल्म उद्योग के सहयोग से आयोजित किया जाता है। जिसमें भारत सरकार के फिल्म्स डिविजन, एनफडीसी, एफटीआईआई, एनएफएआय, एफटीआईआई इन इकाइयों का महत्वपूर्ण सहयोग होता है। महोत्सव में विश्व भर से पंद्रह हजार से अधिक देशी विदेशी सिनेमा उद्योग से जुड़े हुए प्रतिनिधि तथा सिनेमा प्रेमियों की भीड़ इकट्ठा होती है।